20 मजेदार तथ्य मंगल ग्रह के बारे में ( 20 Intersting facts about mars)
चलिए जाने मंगल ग्रह के बारे में । 1. मंगल ग्रह की खोज 4000 से 5000 साल पहले ही हो गई थी। जैसे कि हिन्दू धर्म और इजिप्सन वालो ने पहले ही जान ली थी। 2. टेलीस्कोप के साथ मंगल का निरीक्षण करने वाला पहला व्यक्ति गैलीलियो गैलीली 1610 में था। 3. मंगल ग्रह में आयरन ऑक्साइड की मात्रा अधिकता होने के कारण ये लाल रंग दिखाई देता है , धरती से। 4. यह ग्रह का वातावरण पृथ्वी के मुकाबले पतला और स्थलीय है। 5. इस ग्रह की सतह की विशेषता पृथ्वी की चंद्रमा के क्रेटर्स और पृथ्वी की घाटियां और रेगिस्तान सी लगती है। 6. मंगल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल का लगभग 38% है। 7. मंगल का वातावरण ज्यादातर कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन और आर्गन गैसों से बना है। 8. हमरे सौर मंडल में सबसे ऊँचा ज्वालामुखी / पर्वत है, मंगल ग्रह में है। जिसका नाम ओलंपस मॉन्स है जिसकी ऊंचाई 13 मील / चोराई 21 किलोमीटर है और सबसे बड़ी घाटी वालीन मरीन भी है। 9. मंगल में पहले जीवन था । इसका पता वहां के सतह वातावरण से पता चलता है कि वहां कभी पानी भी हु...