20 मजेदार तथ्य इंटरनेट के बारे में हिंदी में ( 20 Interesting facts about internet in hindi )
1. पहला इंटरनेट का प्रोटोटाइप 1960 में इस्तेमाल किया गया था।
2. इंटरनेट का पहला नाम (ARPANET) Advanced Research Projects Agency Network था।
3. औसतन, लोग हर दिन 6 घंटे और 42 मिनट ऑनलाइन बिताते हैं।
4. सर टिम बर्नर्स-ली ने 1989 में वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार किया था। सर टिम बर्नर्स-ली एक ब्रिटिश कंप्यूटर वैज्ञानिक हैं।
5. इंटरनेट में रोजाना लगभग 20 लाख ब्लॉग पब्लिश होते है। इस कोई सटीक उत्तर नहीं है।
6. कंप्यूटर वैज्ञानिक विंटन सेर्फ़ और बॉब कहन को इंटरनेट संचार प्रोटोकॉल का आविष्कार करने का श्रेय दिया जाता है जिसका हम आज इस्तेमाल करते हैं और सिस्टम को इंटरनेट कहा जाता है।
7. इंटरनेट पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सेवा के रूप में वेब की शुरुआत 6 अगस्त, 1991 को हुई, जब बर्नर्स-ली ने पहली बार वेबसाइट प्रकाशित की। ... बर्नर्स-ली के NeXT कंप्यूटर पर CERN में होस्ट किया गया, साइट का URL http://info.cern.ch था।
8. भारत में इंटरनेट शुरुआत 15 अगस्त, 1995 को Videsh Sanchar Nigam Limited द्वारा सेवाएं शुरू की गईं।
9. सब से ज्यादा इंटरनेट में खोजा जाने वाला वेबसाइट गूगल (Google) है ।
10. पूरी दुनिया में लगभग 4.57 बिलों लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते है । लगभग दुनिया कुल आबादी का 60 प्रतिशत इंटरनेट यूजर है।
11. इंटरनेट से लोग कहीं से और किसी से भी ऑनली के माध्यम से दूर होने के बावजूद बात कर सकते है ।
12. इंटरनेट के माध्यम से लोग अपने विचार और अनुभव एक दूसरे से साझा कर सकते है।
13. दुनिया भर में इंटरनेट यूजर के डाटा उपयोग करने के समय के अनुसार लगभग 6% प्रतिशत इंटरनेट के लत में है।
14. इंटरनेट के जरिए हर 1 सेकंड में 2,956,601 ईमेल भेजे जाते है ।
15. इंटरनेट का प्रोग्रामिंग कॉड (NeXT) स्टीव जॉब्स ने किया था।
16. जियो नेटवर्क के कारण आज इंटरनेट सबके हांतो में पहुंचा है।
17. 1993 में वर्ल्ड वाइड वेब ( world wide Web) सबके के लिए खोल दिया गया।
18. इसी कितनी वेबसाइट है जो नॉर्मल वेब ब्राउज़र से नहीं खुलती । ये सब डार्क नेट के हिस्सा है।
19. अगर तुलना किया जाए कोन सा देश सब से ज्यादा इंटरनेट यूजर है ,पहले तो चाइना (china) है और दूसरा भारत (india) है।
20. आप सब ये जानकर चौंक जयिएगा की उत्तर कोरिया में इंटरनेट इस्तेमाल करना गेर कानूनी है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें